दिल की तमन्ना है इतना ही कहना है तेरे चरण मै है प्रभु स्थान मिल जाये (Dil Ki Tamanna Hai Itna Hi Kehna Hai Tere Charan Me Hai Prabhu Sthan Mil Jaye)

Dil Ki Tamanna Hai Itna Hi Kehna Hai Tere Charan Me Hai Prabhu Sthan Mil Jaye
दिल की तमन्ना है इतना ही कहना है तेरे चरण मै है प्रभु स्थान मिल जाये

 

तर्ज – जब हम जवां होंगे

 

दिल की तमन्ना है,इतना ही कहना है,
तेरे चरण मै है प्रभु स्थान मिल जाये,
ये वरदान मिल जाये ।।

 

बोलो इससे कम क्या तुझसे माँगू मै,
नाम तेरा ही लेकर सोऊं जागूँ मै,
तेरे तरानों का मुझे रसपान मिल जाये।। (१)

 

शवाँस शवाँस मै श्याम तुम्हारा सुमिरन हो,
हर घडी हर पल तेरा ही चिंतन हो,
अखियोँ को सावरिया तेरी मुस्कान मिल जाये।।(२)

 

झूम झूम कर नाचूँ मै दरबारों मै,
जीवन बीते श्याम तुम्हारे प्यारो मै,
तेरे दीवानो मै मुझे पहचान मिल जाये।।(३)

 

तुझसे बढ़कर कौन जगत मै अपना है,
ध्यान से सुनले “बिन्नू” का ये सपना है,
है श्याम तुम्हारी ज्योति मै ये प्राण मिल जाये।।(४)

 

वरदान मिल जाये..

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment