Dildaar Kanhaiya Ne Mujhko Apnaya Hai Raste Se Utha Karke Seene Se Lagaya Hai
दिलदार कन्हैया ने मुझ को अपनाया है रस्ते से उठा कर के सीने से लगाया है
तर्ज – बचपन की मोहब्बत को
दिल दार , कन्हैया ने … मुझ को , अपनाया है
रस्ते से , उठा , कर के … सीने से , लगाया है
ना , कर्म ही , अच्छे थे … ना , भाग्य , प्रबल मेरा …-2.. मेरे श्याम
ना सेवा , करी , तेरी … ना , नाम , कभी तेरा …2
ये , तेरा , बड़प्पन है … मुझे , प्रेम , सिखाया है
रस्ते से , उठा , कर के … सीने से , लगाया , है
दिलदार , कन्हिया ने …
जो , कुछ हु , आज प्रभु … सब , तेरी , महर बानी …2.. दीना नाथ
शत , शत है , नमन , तुझको … महाभारत , के , दानी
तूने ही , दया , करके … जीवन , महकाया , है
रस्ते से , उठा , कर के … सीने से , लगाया , है
दिलदार , कन्हिया ने ..
प्रभु , रखना , संभाल मेरी … ये , मन ना , भटक जाये ..2… मेरे श्याम
बस , इतना , ध्यान रहे … कोई , दाग न , लग जाये
बदरंग , ना हो , जाये … जो , रंग , चढ़ाया है
रस्ते से , उठा , कर के … सीने से , लगाया , है
दिलदार , कन्हिया ने ..
एहसास , है ये , मुझको … चरणों मे , सुरक्षित , हूँ …2.. दीना नाथ
एहसान , बहुत , तेरे … भूले ना , कभी , बिन्नू
श्री श्याम , सुधा , अमृत का … स्वाद , चखाया , है
रस्ते से , उठा , कर के … सीने से , लगाया , है
दिलदार , कन्हिया ने ..
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।