Duniya Se Main Hara Too Aaya Tere Dwar Yaha Pe Bhi Hara To Jau Kanha Sarkar
दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार यहाँ पे भी जो हारा तो जाऊँ कहाँ सरकार
तर्ज – सावन का महीना
दुनिया से , मैं हारा …तो आया , तेरे द्वार
यहाँ पे ,भी जो हारा … तो, जाऊँ , कहाँ सरकार ।। टेर ।।
सुख में , कभी ना , तेरी … याद , न आई…-2
दुःख में , सांवरिया … तुमसे , प्रीत लगाई…-2
सारा , दोष है , मेरा .-2… मैं , करता हूँ , स्वीकार ।। û ।।
यहाँ पे ,भी जो हारा … तो, जाऊँ , कहाँ सरकार
मेरा तो , क्या है …मैं तो , पहले से , हारा…-2
तुझसे ही , पूछेगा … ये ,संसार सारा…..-2
डूब गई , क्यु नैया.-2…. तेरे रहते , खेवनहार. ।। ý ।।
यहाँ पे ,भी जो हारा … तो, जाऊँ , कहाँ सरकार
सब कुछ , गवांया , बस …लाज , बची है….-2
तुझपे , कन्हैया , मेरी … आश , टिकी है….-2
सुना है, तुम , सुनते हो .-2… हम जैसों, की पुकार ।। ü ।।
यहाँ पे ,भी जो हारा … तो, जाऊँ , कहाँ सरकार
जिनको , सुनाया , मैंने … अपना , फसाना…-2
सबने , बताया ‘सोनू …’ तेरा ठीकाना….-2
सब कुछ , छोड़ के , आखिर .-2….आया, तेरे दरबार ।। þ ।।
यहाँ पे ,भी जो हारा … तो, जाऊँ , कहाँ सरकार
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।