एक तेरा भरोसा एक तेरी आस है तेरे दीवानों को तेरे मस्तानो को तुझ पे नाज है (Ek Tera Bharosa Ek Teri Aas Hai Tere Deewano Ko Tujh Pe Naaj Hai)

Ek Tera Bharosa Ek Teri Aas Hai Tere Deewano Ko Tujh Pe Naaj Hai
एक तेरा भरोसा एक तेरी आस है तेरे दीवानों को तेरे मस्तानो को तुझ पे नाज है

 

एक तेरा भरोसा एक तेरी आस है
तेरे दीवानों को तेरे मस्तानो को , तुझ पे नाज है
एक तेरा …..

 

चाहे आंधी आये , चाहे तूफां आये
ऐसी हिम्मत दे , हम ना घबराये
नजरे इनायत तेरी , करती हिफाजत मेरी , विश्वास है
एक तेरा ….

 

करुणा के सागर , प्रभु नटवर नागर
सर्वांग रसीले , छलका दे गागर
तुझमे खो जाउ मैं , तुझ में रम जाउ मैं , जज्बात है
एक तेरा ….

 

दुनिया बदरंगी , शब्दो की तंगी
मुश्किल से मिलते , यहाँ सच्चे संगी
जीवन मे रंग भरदे , बारिश कृपा की कर दे , अरदाश है
एक तेरा ….

 

दिलदार अनोखे , सरकार अनोखे
यारो के तुम हो , प्रभु यार अनोखे
नंदू क्या कहना है , दर से ना हटना है , इकरार है
एक तेरा ….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment