Fagun Aayo Re Sathido Chala Baba Ke Darbar Fagan Aayo Re
फागण आयो रे साथिडो चाला बाबा के दरबार फागण आयो र
तर्ज – धमाल
फागण आयो रे साथिडो
चाला बाबा के दरबार
फागण आयो र ।
टिकट कटालयो बिंटा कस ल्यो
हो जाओ तैयार
फागण आयो र।।
बारह महीना बाट उड़िका ,
जद यो फागण आवे है ।
जगह जगह से भक्त मोकला ,
खाटू नगरी जावे है ।
श्याम धणी के मंदिर आगे ,
लम्बी लगे कतार
फागण आयो र ….
नाच कूदता भजन सुणाता ,
सारा हिलमिल चालांगां ।
ढप ढोलक की तान प ,
आपां घुमर घालांगा ।
प्रेम भाव से श्याम धणी की ,
बोला जय जय कार
फागण आयो र …
सुदी ग्यारस की रात जगावा ,
बारश धोक लगावांगा ।
नजर मिला कर श्याम धणी स ,
मन की बात सुनावांगा ।
श्याम धणी है बड़ो दयालु ,
सुणसी करुण पुकार
फागण आयो रे….
होली खेला श्याम धणी स ,
खूब गुलाल उडावांगा ।
सगला चाला श्याम कुंड में ,
गोता खूब लगावांगा ।
श्याम धणी भी नहाय धोय कर ,
अजब करे सिणगार
फागण आयो र …
श्याम मंडल की या है विनती ,
सदा बुलावो सांवरिया ।
थे म्हारा मोटा मालिक हो ,
म्हे हां थारा चाकरिया ।
बिन्नू बोले दाता म्हारो ,
थां पर दारामदार
फागण आयो र …
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।