फागुन का मेला आया खाटू चलेंगे अब तो बाबा ने है बुलाया (Fagun Ka Mela Aaya Khatu Chalenge Ab To Baba Ne Hai Bulaya)

Fagun Ka Mela Aaya Khatu Chalenge Ab To Baba Ne Hai Bulaya
फागुन का मेला आया खाटू चलेंगे अब तो बाबा ने है बुलाया

 

तर्ज – मौसम है आशिकाना

 

फागुन का मेला आया,
खाटू चलेंगे अब तो,बाबा ने है बुलाया।।

 

दिल में उठी उमंगें,अरमाँ मचल रहे है
खुशियो के दीप जगमग,ह्रदय में जल रहे है
साकार होगा सपना,हमने है जो सजाया।।(१)

 

लाखो ही लोग आते,आशाएं लेके मन में
अपनी व्यथाएँ रखते,श्री श्याम के चरण में
होती सुनाई सब की,जिस भाव से जो आया।।(२)

 

ठण्डी हवा का झोंका, संदेश ला रहा है
मिलने का है ये मौसम,बाबा बुला रहा है
चलो श्याम की नगरिया, छोड़ो ये झूठी माया।।(३)

 

जिस पर कृपा प्रभु की,वो ही तो दर पे जाते
“बिन्नू” वो भाग्यशाली,बाबा जिन्हें बुलाते
रहती है उनके सर पर, बाबा की छत्र छाया।।(४)

 

फागुन का मेला आया,
खाटू चलेंगे अब तो,बाबा ने है बुलाया

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment