Fariyad Tumse Meri Mere Shyam Sanware Rahu Sewa Me Teri Din Raat Sanware chute na choukhat shyam sanware
फ़रियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम साँवरे रहूँ सेवा में तेरी दिन रात साँवरे छूटे न तेरी चौखट मेरे श्याम साँवरे
फ़रियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम साँवरे,
रहूँ सेवा में तेरी दिन रात साँवरे
छूटे न तेरी चौखट मेरे श्याम साँवरे,
जग छूटे चाहे सारे मेरे श्याम साँवरे…
खुशियाँ है मेरी तुमसे चाहत है मेरी तुमसे,
इज़्ज़त है मेरी तुमसे… सुनले मेरे साँवरे
रिश्ता है जोड़ा तुमसे जोड़ी है प्रीत तुमसे,
दुनियां है मेरी तुमसे… सुनले मेरे साँवरे…
साथ तेरा है मिला प्यार तेरा है मिला,
कृपा तेरी हो साँवरे…
फ़रियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम साँवरे,
रहूँ सेवा में तेरी दिन रात साँवरे…
रोते हंसाया तुमने गिरते उठाया तुमने,
मुझको अपनाया तुमने… सुनले मेरे साँवरे
थामा दुःखो से तुमने चलना सिखाया तुमने,
अपना बनाया तुमने.. सुनले मेरे सावरे
मैँ हूँ तेरी शरण तेरा मुझ पर कर्म,
कृपा तेरी हो साँवरे
फ़रियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम साँवरे,
रहूँ सेवा में तेरी दिन रात साँवरे…
तेरे सहारे चलता मेरा परिवार पलता,
मेरी चिंता तू करता..सुनले मेरे साँवरे
मेरी पहचान तुमसे मेरा ये नाम तुमसे,
सोहरत और मान तुमसे..सुनले मेरे साँवरे…
फ़रियाद तुमसे मेरी मेरे श्याम साँवरे,
रहूँ सेवा में तेरी दिन रात साँवरे…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।