गिरते हुए को श्याम धणी क्या अपने गले लगाओगे (Girte Hue Ko Shyam Dhani Kya Apne Gale Lagaoge)

Girte Hue Ko Shyam Dhani Kya Apne Gale Lagaoge
गिरते हुए को श्याम धणी क्या अपने गले लगाओगे

 

तर्ज – कसमे वादे प्यार वफ़ा सब

 

गिरते हुए को , श्याम धणी क्या,.. अपने , गले लगाओगे,
कोई नहीं जो , मुझे थाम ले,… क्या तुम , हाथ बढ़ाओगे।।

 

है खुदगर्जी , मेरी बाबा,… विपदा ,  पड़ी तब , याद किया,
बिलख बिलख कर , रोया दर पे,… तुझसे यही , फरियाद किया,
खूब रो लिया , दास ये तेरा,-2… क्या तुम , जरा हँसाआगे।।(१)

 

अपना समझ कर कोई नहीं जो,मुझको सहारा दे पाये,
आकर मेरी बाँह पकड़ ले,साथ हमारा दे पाये,
बेगाने है लोग यहाँ पर,तुम क्या मुझे अपनाओगे।।(२)

 

जीवन डोरी थाम लो मेरी,जैसे चाहो हिलाओ तुम,
सुख दुख “माधव” हँस के सहेगा,जैसा हमें नचाओ तूम,
वादा करो बस श्याम ये हमसे,छोड़ नहीं तुम जाओगे।।(३)

 

गिरते हुए को श्याम धणी क्या, अपने गले लगाओगे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment