जब से मिली सरन के मेरे दिन बदल गए (Jab Se Mili Saran Ki Mere Din Badal Gaye)

Jab Se Mili Saran Ki Mere Din Badal Gaye
जब से मिली सरन के मेरे दिन बदल गए

 

तर्ज – उनसे मिली नजर की मेरे

 

जब से , मिली सरन , के मेरे
दिन , बदल गए….-2
ऐसी लगी लगन …ऐसी लगी लगन
ऐसी लगी लगन
के मेरे , दिन बदल गए
जब से , मिली सरन ,
के मेरे , दिन बदल गए

 

खाटू , गया मै , पहली बार
मन को , लूभाया , ये दरबार.. -2
हूक सी , दिल में , उठने लगी
श्याम से , हो गया , मुझ को प्यार …2
झुक कर किया नमन …झुक कर किया नमन
झुक कर किया नमन
की मेरे , दिन बदल गए
जब से , मिली सरन ,
के मेरे , दिन बदल गए
ऐसी लगी लगन …ऐसी लगी लगन
ऐसी लगी लगन
के मेरे , दिन बदल गए

 

श्री श्याम ने , सर पर , हाथ धरा ,
बोझ मेरे , सर , का उतरा …-2
कृपा , श्याम ने , बरसाई ,
बाग़ , हो गया , हरा भरा ….-2
महका मेरा  चमन ….महका मेरा चमन
महका मेरा चमन ,
के मेरे , दिन बदल गये
जब से , मिली सरन ,
के मेरे , दिन बदल गए
ऐसी लगी लगन …ऐसी लगी लगन
ऐसी लगी लगन
के मेरे , दिन बदल गए

 

अब , जीवन में , मस्ती ह ,
मेरी , सुखी , गृहस्ती ह ….-2
जो , आनंद , मिले तिहुँ ,
दुनिया , उसे , तरसती ह …-2
रहता हूँ मैं मगन … रहता हूँ मै मगन
रहता हूँ मै मगन ,
की मेरे , दिन बदल गये
जब से , मिली सरन ,
के मेरे , दिन बदल गए
ऐसी लगी लगन …ऐसी लगी लगन
ऐसी लगी लगन
के मेरे , दिन बदल गए

 

श्याम के , दर पे , जाता हूँ ,
कुछ , ले कर ही , आता हूँ …-2
बिन्नू , कहता , इसी लीये ,
श्याम , तराने , गाता हूँ …2
करता हु मैं भजन…करता हु मैं भजन
करता हु मैं भजन
की मेरे , दिन बदल गए
जब से , मिली सरन
के मेरे , दिन बदल गए
ऐसी लगी लगन …ऐसी लगी लगन
ऐसी लगी लगन
के मेरे , दिन बदल गए

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

2 thoughts on “जब से मिली सरन के मेरे दिन बदल गए (Jab Se Mili Saran Ki Mere Din Badal Gaye)”

Leave a Comment