जब होती करुण पुकार साँवरा आता है (Jab Hoti Karun Pukar Sanwara Aata Hai)

Jab Hoti Karun Pukar Sanwara Aata Hai
जब होती करुण पुकार साँवरा आता है

 

तर्ज – मेरी लगी श्याम संग प्रीत

 

जब होती , करुण पुकार , साँवरा , आता है
जब , पड़ती है , दरकार , साँवरा , आता है।।
आता है , वो , आता है…-2
आता है , श्याम , आता है…-2

 

द्रोपदी पे , जब , विपदा आई -2
व्याकुल हो , गई , अबला नारी,-2
श्याम बचालो , लाज हमारी.-2
झटपट आये , कृष्ण मुरारी,
और , बढ़ गया-2 , चीर अपार
साँवरा , आता है।।(१)

 

नानी , बाई ने , इसे बुलाया-2,
सेठ साँवरा , बन कर , आया,-2
खूब मोकला , भात , ये लाया-2
नरसी , भगत का , मान बढ़ाया,
करे , भगतो का-2 , बेड़ा पार
साँवरा , आता है।।(२)

 

अँगुली पर , गोवर्धन  , धरता-2,
मीरा का , विष , अमृत करता,-2
गज की , ग्राह से , रक्षा करता-2
दुखियों के दुख , पल में , हरता,-2
ये  तो  रहता-2 है तैयार ,
साँवरा आता है।।(३)

 

संकट में , ये , बने सहायक-2 ,
इससे बढ़कर , कौन है , नायक,-2
“बिन्नू” इसका , बनजा , पायक-2,
इसकी , दया ही , है फलदायक,-2
प्रेमी  से -2.. करने  प्यार ,
साँवरा  आता है।।(४)

 

जब होती करुण पुकार,साँवरा आता है

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment