Jeevan Tera Shyam Hawale Man Tu Kyu Ghabraye
जीवन तेरा श्याम हवाले मन तूं क्यों घबराये
तर्ज – मेरे नैना सावन भादो
जीवन तेरा श्याम हवाले,मन तूं क्यों घबराये
मन तूं क्यों घबराये।।
श्याम तुम्हारा है,तेरा सहारा है
जीवन पथ पर, खाये न ठोकर
साथ है श्याम जो तेरे,कर दे दूर अँधेरे,
श्याम ही नैया, श्याम खिवैया,श्याम ही पार लगावे।।(१)
श्याम सुमरले तु, चिन्तन कर ले तू,
जग से छोड़ो,श्याम से जोड़ो
आशा और अभिलाषा,श्याम दरश की प्यासा,
जो तेरा विश्वास है पक्का,श्याम दरश मिल जाये।।(२)
पीछा छोड़ा नहीं,रस्ता मोड़ा नहीं
हो चाहे देरी,एक दिन तेरी
चाहत रंग लाएगी,श्याम से मिलवाएगी,
दिल से दिल का तार मिले तब,श्याम मिलन को आये।।(३)
प्रभु से प्रीत तेरी, हरदम जीत तेरी
प्रभु अनुरागी,है बड़भागी
जो है श्याम भरोसे,श्याम ही उनको पोसे,
“बिन्नू” आजा श्याम शरण में,तुझको श्याम निभाये।।(४)