जिंदगी सवार दी तुमने हमारी सांवरे बिहारी जय हो तुम्हारी (Jindgi Sanwardi Tumne Hamari Sanware Bihari Jai Ho Tumhari)

Jindgi Sanwardi Tumne Hamari Sanware Bihari Jai Ho Tumhari
जिंदगी सवार दी तुमने हमारी सांवरे बिहारी जय हो तुम्हारी

 

तर्ज – हम तो चले आये सनम

 

जिंदगी सवार दी तुमने हमारी 
सांवरे बिहारी जय हो तुम्हारी ।।

 

तुमसे मिलने से पहले सांवरे 
ना कोई मंजिल थी बड़ी मुश्किल में थी जिंदगी हमारी
 जैसे कोई नाव बिन मांझी
 चली जाती थी डगमगाती थी जिंदगी हमारी
 हम पतवार बने तुम शाम मांझी ।।
जय हो तुम्हारी

 

 गम के अंधेरों ने श्याम मुझको 
बहुत डरया था बहुत सताया था याद है मुझको 
बेसुरे थे गीत जिंदगी के 
अजब तराना था फिर भी गाना था याद है मुझको 
मिल गया संगीत मुझे मिली धुन प्यारी।।
जय हो तुम्हारी 

 

देखा एक स्वपन श्याम मैंने
 गीत गाऊं मैं तुझे रिझाऊं में हो रहा जो पूरा 
क्यों नहीं करे नाज आज तुम पर 
कौन तुझसा है दिल ये कहता है कोई नहीं दूजा 
सुन ले ना गीत मेरे बांके बिहारी ।।
जय हो तुम्हारी

 

 किस्मत से मेंल हुआ अपना 
दिल के फूल खिले बिछड़े मीत मिले सांवरे बिहारी
 हे दयालु दिल की है तमन्ना 
साथ छूटे ना किस्मत रूठे ना सांवरे बिहारी 
नंदू निभाना यू ही रिश्ता मुरारी ।।
जय हो तुम्हारी

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment