जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया (Jinka Dil Mohan Ki Choukhat Ka Diwana Ho Gya)

Jinka Dil Mohan Ki Choukhat Ka Diwana Ho Gya
जिनका दिल मोहन की चौखट का दीवाना हो गया

 

तर्ज – हम सफर मेरे हम सफर

 

जिनका दिल , मोहन की , चौखट … का दीवाना , हो गया 
इस जहाँ से , दूर उनका … आशियाना , हो गया ।।…-2
बोलो श्याम …श्याम श्याम-4

 

कर लिया , दीदार , जिसने … सांवले , सरकार का …-2
बन गया , नौकर , हमेशा … के लिए , दरबार का ….-2
रोज़ मिलने का , प्रभु से … ये बहाना , हो गया 
इस जहाँ से , दूर उनका…

 

ना रही , परवाह , जगत की .. और , कुछ ना , भा रहा 
श्याम का,  श्रृंगार , जब …आँखों के , आगे , आ रहा 
हल्का सा , अंदाज़ , उनका … आशिकाना , हो गया 
इस जहाँ से , दूर उनका…

 

सांसों की , सरगम , थिरकती … सँवारे , के , नाम के
मन के , सांसों , पर तराने … श्याम के , बस , श्याम के 
उनका , दीवाना , तो संजू … ये , ज़माना , हो गया  
इस जहाँ से , दूर उनका…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment