जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है (Jinke Sir Par Shyam Pyare Ki Daya Ka Haath Hai)

Jinke Sir Par Shyam Pyare Ki Daya Ka Haath Hai
जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है

 

तर्ज – हम सफर मेरे हम सफर

 

जिनके सिर पर श्याम प्यारे की दया का हाथ है 
हर घड़ी हर पल कन्हैया रहता उनके साथ है ।।

 

देख ले गर शक तुम्हें तो अपनी पलकें खोल के
 श्याम के प्यारे मिलेंगे मस्तियों में झूमते 
हर तरफ खुशियां हैं इनके फूलों की बरसात है ।।
हर घड़ी ….

 

कौन है इतना दयालु देव मेरे श्याम सा
हो इनायत जिन पर इनकी डर उसे किस बात का
 रात चाहे हो घनेरी इनकी तो प्रभात है।।
हर घड़ी …

 

 प्रेम का रसिया कन्हैया प्रेम करके देख ले
 डूब जा तू श्याम रस में द्वार दिल के खोल ले
 प्रेमियों को ढूंढते हैं प्रेम की पहचान है ।।
हर घड़ी ….

 

प्रेमियों को श्याम प्यारे पे बड़ा ही नाज है 
कौन किसका है दीवाना यह पहेली राज है 
नंदू ऐसे देवता से हो मिलन बड़ी बात है ।।
हर घड़ी….

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment