Kaliyug Ka The Avtaari Lile Ghode Ki Sawari Sevak Deewana Thare Naam Ka Danka Baje Shyam Ka
कलियुग का थे अवतारी लीले घोड़े की सवारी सेवक दीवाना थारे नाम का हो बाबा दुनिया में डंका बाजे श्याम का
तर्ज – ग्यारस चानन की आई
कलियुग का , थे अवतारी … लीले , घोड़े की , सवारी
सेवक दीवाना , थारे नाम का…
हो बाबा , दुनिया में ,… डंका बाजे , श्याम का
केसरिया , पगड़ी , सर पे … नारंगी , फेंटो जी -2
हाथां में , मोर छड़ी ले, … संकट थे , मेटो जी -2।।..-2
पचरंगो , बागो सोहे,….भक्तां रो , मन को मोहे
सेवक दीवाना , थारे नाम का…
हो बाबा , दुनिया में ,… डंका बाजे , श्याम का
कलियुग का , थे अवतारी … लीले , घोड़े की , सवारी
सेवक दीवाना , थारे नाम का…
हो बाबा , दुनिया में ,… डंका बाजे , श्याम का
कार्तिक , ग्यारस ने , मेलो…, लागे है , भारी जी-2
दुल्हन सी , लागे है , सजके,… नगरी या , थारी जी।।…-2
थारो जन्मदिन आवे, सेवकियों नाचे गावे
अज़ब नज़ारा , खाटू धाम का…
हो बाबा , दुनिया में ,… डंका बाजे , श्याम का
कलयुग का थे अवतारी, लीले घोड़े की सवारी
सेवक दीवाना , थारे , नाम का,…
हो बाबा , दुनिया में , डंका , बजे , श्याम का…
जद जद , फागणियो , आवे…, सेवक , हर्षावे ज़ी
लेके , निशान , ओ बाबा…, नगरी में , आवे जी…
रंग गुलाल उड़ावे, रोमि भी चंग बजावे
बनके दीवाना , अपने श्याम का….
हो बाबा , दुनिया में ,… डंका बाजे , श्याम का
कलयुग का थे अवतारी, लीले घोड़े की सवारी
सेवक दीवाना , थारे , नाम का,…
हो बाबा , दुनिया में , डंका , बजे , श्याम का…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।