Kun To Sune Lo Kun Ne Sunau Mahare Man Ki Baat Shyam Thaara Daas Pukare Daas Ne Mat Bisra Re
कुण तो सुणेलो कुण न सुणाऊं म्हारे मन की बात था बिंन दुखड़ा कौन हरे म्हारा खाटू वाला श्याम श्याम थारा दास पुकारे दास ने मत बिसरा रे
कुण तो सुणेलो , कुण न सुणाऊं , म्हारे मन की बात-3
था बिंन दुखड़ा कौन हरे , म्हारा खाटू वाला श्याम -2
श्याम थारा दास पुकारे , दास ने मत बिसरा रे -2
आईया कईया रूसो र बाबा , मुंह फेर बैठो रे -2
टाबर रोवे ढल ढल थारा , कालजो यो टुटयो रे -2
अब तो सुन ले सेठ सांवरा , बातां म्हारी मान-2
थां बिन दुखड़ा …..श्याम थारा दास …..
थारे बिन श्याम थारा , दास बिचारा है -2
म्हे तो सुणा हां थे तो , हारे का सहारा है -2
मैं भी दर पर हार के आयो , शरण मे लेलो श्याम -2
थां बिन …. श्याम थारा दास ….
गुण अवगुण सब म्हारा , थे ही तो स्वीकारा है -2
भगता (दीक्षा) ने सांवरिया थे , कालजे लगाया है -2
सदा श्याम धारा गुण गांउ , लेउ थारो नाम -2
था बिन….श्याम थारा….
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।