कन्हैया के दर जो सुनाई ना होती किस्मत मेरी रंग लाई ना होती (Kanhiya Ke Dar Jo Sunai Na Hoti Kismat Meri Rang Laai Na Hoti)

Kanhiya Ke Dar Jo Sunai Na Hoti Kismat Meri Rang Laai Na Hoti
कन्हैया के दर जो सुनाई ना होती किस्मत मेरी रंग लाई ना होती

 

तर्ज – अगर तेरा जलवा

 

कन्हैया के दर जो सुनाई ना होती
किस्मत मेरी रंग लाई ना होती

 

कितना था मुश्किल हसना हसाना
प्रेम के रंग में रंगना रंगना
अगर प्रीत प्रभु ने बढ़ाई न होती …किस्मत मेरी

 

बहारों का मौसम न लगता सुहाना
उजालों की नगरी से रहता बेगाना
बदरी कृपा की छाई न होती … किस्मत मेरी

 

आंखों में आंसू दिल में उदासी
खुशियों की दुनिया प्यासी की प्यासी
अगर प्रभु ने बुझाई न होती …किस्मत मेरी

 

हुई रात रंगीन और दिन सुनहरे
नंदू खत्म हुए निराशा के पहरे
भजनों की ज्योति जगाई न होती… किस्मत मेरी

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment