Kanhiya Rulate Ho Ji Bhar Rulana Magar Aansuo Me Najar Tum Hi Aana
कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना मगर आँसूओं में नजर तुम ही आना
तर्ज – तुम्ही मेरे मंदिर तुम्ही मेरी पूजा
कन्हैया , रुलाते हो … जी , भर रुलाना,
मगर , आँसूओं में … नजर , तुम ही , आना ।।
तुम्हारे , है ये , चाँद … तारे , हँसाओ,
तुम्हारे , हैं ये , जग के … नजारे , हँसाओ,
दशा , पर मेरी , सारे … जग को , हँसाना,
मगर , उस , हँसी में … नजर , तुम ही , आना ।।
कन्हैया , रुलाते हो….
ये , रो-रो के , कहते हैं …. तुमसे , पुजारी,
क्यों , फरियाद सुनते … नहीं , तुम , हमारी,
दया के , समन्दर हो … दया , अब दिखाना,
मगर , उस दया , में …. नजर , तुम ही , आना ।।
कन्हैया , रुलाते हो….
हो , कितनी ही , विपदा … ना , विश्वास , टूटे,
लगन , श्याम , चरणों की … मन से , ना छूटे,
भले ही , अनेकों … पड़े , जनम पाना,
मगर , हर , जनम में …. नजर , तुम ही , आना ।।
कन्हैया , रुलाते हो….
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।