Khatu Ke Darbar Udd Rahi Rang Fuhar Falgun Rut Aai Ji
खाटू के दरबार उड़ रही रंगा की फुहार फागण रुत आई जी
ठंडो चाले , भायरो … या , फागण की रुत , आई जी ..-2
बैठ झरोखे , सेवक थारा …. थांसु , अर्जी लगाई जी …-2
मनड़ो , करे पुकार , सांवरा … मत ना , करो विचार
म्हाने , बुलवाल्यो दरबार … फागण रुत , आई जी , आई जी
खाटू के , दरबार … बैठो …साँवरियो , सरकार
उड़ रही , रंगा की , फुहार … फागण रुत , आई जी , आई जी
जद सु , थारी , सूरत देखी …. राता , नींद गवाई जी …-2
सज धज , सिंघासन बैठा …. म्हारे , काई सवाई जी …-2
महक रयो , दरबार … थारो , फुलां रो , सिणगार
थारी , सूरत कामन गार …. फागण रुत , आई जी , आई जी
खाटू के , दरबार … बैठो …साँवरियो , सरकार
उड़ रही , रंगा की , फुहार … फागण रुत , आई जी , आई जी
फागणियो , रंगीलो महीनों … सेवक , चंग बजावे जी …-2
मंदिर माही , घुमर घाले …. मीठा भजन , सुणावे जी …-2
उड़ रयो , रंग गुलाल …. हो रही , इतर की बौछार
मंदिर गूंजे , जय जय कार … फागण रुत , आई जी , आई जी
खाटू के , दरबार … बैठो …साँवरियो , सरकार
उड़ रही , रंगा की , फुहार … फागण रुत , आई जी , आई जी
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।