Khatu Wale O Khatu Wale Pariwaar Mera Tere Hawale
जिसपे तेरी नजर है उसको फिर कैसा डर है खाटूवाले ओ खाटूवाले परिवार मेरा परिवार मेरा तेरे हवाले
।।दौलत देदी , शोहरत देदी , और … सुख , दे दिये ,तमाम,
ये सुख भी , मुझे , दुख देते हैं … बिन तेरे , बाबा श्याम।।
तर्ज – जाने वाले ओ जाने वाले
जिसपे , तेरी , नजर है … उसको फिर , कैसा , डर है
खाटूवाले , ओ खाटूवाले …-2…. परिवार मेरा …परिवार मेरा , तेरे हवाले
खाटूवाले , ओ खाटूवाले… जिस पे , तेरी नजर है…
चलना , साथ साथ ,बाबा … मेरी , राहों में,..2
हा, अगर , गिर मैं , जाऊं कही …उठा लेना , बाहों में…2।।…2
तेरे सिवा , मुझको… कौन , संभाले।।
खाटूवाले , ओ खाटूवाले… जिस पे , तेरी नजर है..
मुझे , डर है , तो केवल … संसार का …2
क्यूँकि , हमारे , सिर पे … बोझ , परिवार का..2।।..-2
मेरा बोझ , थोडा … तू भी , उठाले।
खाटूवाले , ओ खाटूवाले… जिस पे , तेरी नजर है..
तू तो , हारे का , सहारा … मेरा , श्याम है….-2
एक , मैं अकेला , बेधडक … और , लाखों काम है-2।।…-2
जरा , हाथ जाकर … मेरा , बटाले।
खाटूवाले , ओ खाटूवाले… जिस पे , तेरी नजर है…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।