Khatu Wale Shyam Hamare Kyu Ruthe Ho Aap Khata Kya Meri Hai
खाटू वाले श्याम हमारे क्यू रूठे हो आप खता क्या मेरी है
तर्ज – शीश के दानी महाबलवानी
।।दीना नाथ कुहाते हो , दीनो से कतराते हो
ऐसी क्या नाराजी है , नजरे आप चुराते हो
मन की बात जुबां पर लाऊ-2
चुप क्यू बैठे नाथ , खता क्या मेरी है।।
खाटू वाले श्याम हमारे , क्यू रूठे हो आप
खता क्या मेरी है।
श्याम खता क्या मेरी है , श्याम खता क्या मेरी है।…-2
अपने भक्तों को बाबा , यू बिसराना ठीक नही…-2
प्रीत लगाकर के दाता , हाथ छुड़ाना ठीक नही…-2
थारे सु म्हारी प्रीत पुराणी -2 , सुनलो मन की बात
खता क्या मेरी है। खाटू वाले श्याम हमारे…
बीच भंवर में नाव पड़ी , था बिन बाबा कौन धनी…-2
सेवा बाबा नाय पड़ी , करनी पड़सी दया घनी..-2
छोड़ तने मैं जाउ कठे श्याम-2 ,दिखे न दूजो द्वार
खता क्या मेरी है। खाटू वाले श्याम हमारे…
मेरो तो आधार तू ही , साँचो हिमत दार तू ही…-2
थाने छोड़ कठे जाउ , पथ को राखन दार तू ही…-2
शिव की डोरी छोड़ न देना-2 , रखना अपने हाथ
खता क्या मेरी है। खाटू वाले श्याम हमारे …