खाटू वाले श्याम हमारे क्यू रूठे हो आप खता क्या मेरी है (Khatu Wale Shyam Hamare Kyu Ruthe Ho Aap Khata Kya Meri Hai)

Khatu Wale Shyam Hamare Kyu Ruthe Ho Aap Khata Kya Meri Hai
खाटू वाले श्याम हमारे क्यू रूठे हो आप खता क्या मेरी है
तर्ज – शीश के दानी महाबलवानी
।।दीना नाथ कुहाते हो , दीनो से कतराते हो
ऐसी क्या नाराजी है , नजरे आप चुराते हो
मन की बात जुबां पर लाऊ-2
चुप क्यू बैठे नाथ , खता क्या मेरी है।।
खाटू वाले श्याम हमारे , क्यू रूठे हो आप
खता क्या मेरी है।
श्याम खता क्या मेरी है , श्याम खता क्या मेरी है।…-2
अपने भक्तों को बाबा , यू बिसराना ठीक नही…-2
प्रीत लगाकर के दाता , हाथ छुड़ाना ठीक नही…-2
थारे सु म्हारी प्रीत पुराणी -2 , सुनलो मन की बात
खता क्या मेरी है। खाटू वाले श्याम हमारे…

 

बीच भंवर में नाव पड़ी , था बिन बाबा कौन धनी…-2
सेवा बाबा नाय पड़ी , करनी पड़सी दया घनी..-2
छोड़ तने मैं जाउ कठे श्याम-2 ,दिखे न दूजो द्वार
खता क्या मेरी है। खाटू वाले श्याम हमारे…

 

मेरो तो आधार तू ही , साँचो हिमत दार तू ही…-2
थाने छोड़ कठे जाउ , पथ को राखन दार तू ही…-2
शिव की डोरी छोड़ न देना-2 , रखना अपने हाथ
खता क्या मेरी है। खाटू वाले श्याम हमारे …

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment