Khatu Wale Shyam Tera Saacha Darbar Hai Deen Dayalu Meri Naiya Majhdhar Hai
खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है दीन दयालु मेरी नैया मझधार है
तर्ज – सौ साल पहले मुझे तुमसे
|| दोहा ||
खाटू वाले श्याम का, है सच्चा दरबार ।
कलयुग मं ये देवता, सदा भरे भण्डार ।।
खाटू वाले श्याम तेरा सच्चा दरबार है-सच्चा….
दीन दयालु मेरी नैया मझधार है…. ।। टेर ।।
हे अन्तर्यामी श्याम, काम भक्तों के आते हो
जिसे दुनिया ठुकरादे, उसे सीने से लगाते हो
हारे को सहारा देते दुःखियों से प्यार है…. ।। û ।।
काहे करते हो देरी, तेरी लीले की सवारी है
अब आय सम्हालो श्याम, यही अरदास हमारी है
संकट की घडियाें में तेरा इन्तजार है…. ।। ü ।।
है काली काली रात बात सुन इस दुखियारे की
मैं भटक रहा हूँ श्याम, जरूरत है उजियारे की
ज्योति का उजाला करदे मेरा बेडा पार है…. ।। ý ।।
बस एक तुम्हारा साथ नाथ कोई दूजा ना मेरा
जग का ठुकराया हूँ, भरोसा है मुझको तेरा
‘बिन्नू’ की श्याम बाबा तुमसे पुकार है…. ।। þ ।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।