खाटू से आये बाबा श्याम बुलाया इन्हें भगतों ने (Khatu Se Aaye Baba Shyam Bulaya Inhe Bhakto Ne)

Khatu Se Aaye Baba Shyam Bulaya Inhe Bhakto Ne
खाटू से आये बाबा श्याम बुलाया इन्हें भगतों ने

 

तर्ज – होलिया मं उड़े रे गुलाल

 

खाटू से आये बाबा श्याम, बुलाया इन्हें भगतों ने।। टेर ।।

 

श्याम प्रभु को हमने बुलाया
प्रेम भाव से न्योता भिजाया
लीले चढ़े आये बाबा श्याम, बुलाया इन्हें भगतों ने ।। û ।।

 

प्रेम की डोर से बंध्कर आये
भक्ति-भाव से खिंचकर आये
दरस दिखाये बाबा श्याम, बुलाया इन्हें भगतों ने ।। ü ।।

 

श्याम प्रभु का दर्शन करिये
इनकी दया से झोली भरिये
किरपा लुटाये बाबा श्याम, बुलाया इन्हें भगतों ने ।। ý ।।

 

श्याम प्रभु से नेह लगालो
‘रवि’ कहे तुम प्यार बढ़ालो
अपना बनाये बाबा श्याम, बुलाया इन्हें भगतों ने ।। þ ।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment