Kirtan Tera Baba Bhajno Ki Gunje Shor Aisi Kripa Barsade Ke Naache Man Ka Mor
कीर्तन तेरा बाबा भजनों की गूंजे शोर ऐसी कृपा बरसादे के नाचे मन का मोर
तर्ज – सावन का महीना
।।कीर्तन है श्री श्याम प्रभु का बाजे ढोल मृदङ्ग
दर्शन करस्या श्याम का हिवड़े उठी उमंग।।
कीर्तन तेरा बाबा , भजनों की गूंजे शोर
ऐसी कृपा बरसादे , के नाचे मन का मोर
भक्तो ने तेरे बाबा दर को सजाया
देख देख प्यारी छवि मन हरषाया
तेरे दरश को बाबा , भक्तो मन लागि होड़
ऐसी कृपा बरसादे..
शीश मुकुट गल फूलो की माला
रंग बिरंगा तेरा बाग निराला
सुंदर श्याम सलोने , सुरलिया करे विभोर
ऐसी कृपा बरसादे….
कारे कजरारे तेरे प्रेम भरे नयना
करते है प्रेम की वर्षा दिन हो या रैना
नंदू जन्म जन्म तक , प्रभु बांधे रखियो डोर
ऐसी कृपा बरसादे…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।