Kismat Walo Ko Milta Hai Shyam Tera Darbar Saachi Sarkar Tumhari Saacha Dardar
किस्मत वालो को मिलता है श्याम तेरा दरबार सच्ची सरकार तुम्हारी साचा दरबार
तर्ज – खाटु वाला है हम जैसे
किस्मत वालो को मिलता है श्याम तेरा दरबार
सच्ची सरकार तुम्हारी साचा दरबार
किस्मत वालो को ….
जो भी गया है श्याम प्रभु के द्वार, पाया उसने सावलिए का प्यार
एक झलक जिसको भी मिल जाये, महक उठे मन बगिया खिल जाये
खाली झोली जो लाये -२ भरता भंडार
किस्मत वालो को ……….
कलयुग में बस एक सहारा है, खाटू वाला श्याम हमारा है
चारो तरफ दरबार की चर्चा है, हाथो हाथ ये देता परचा है
ऐसा यह देव दयालु -२ है लखदातार
किस्मत वालो को ……………….
दुखड़े अपने इन्हें सुना जाओ, भगतो श्याम शरण में आ जयो
बिगड़ी बात यह श्याम बनाएगा, जब भी पुकारो दौड़ा आएगा
पल भर की देर करे न -२ ऐसा दिलदार
किस्मत वालो को …….
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।