कितना प्यारा है श्रृंगार कि तेरी लेउ नज़र उतार कितना प्यारा है (Kitna Pyara Hai Shringar Ki Teri Leu Najar Utar Kitna Pyara Hai)

Kitna Pyara Hai Shringar Ki Teri Leu Najar Utar Kitna Pyara Hai
कितना प्यारा है श्रृंगार कि तेरी लेउ नज़र उतार कितना प्यारा है

 

तर्ज – धमाल

 

कितना , प्यारा है , श्रृंगार ,… कि तेरी , लेउ , नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,….-2
लेउ , नज़र उतार …तेरी ….लेउ , नज़र उतार
कितना प्यारा है, ..

 

सावरिया , तुमको … किसने , सजाया है,….-2
तुझे , सुंदर से सुंदर ….कजरा , पहनाया है,…-2
 कितना प्यारा है…
कितना , प्यारा है , श्रृंगार …, कि तेरी , लेउ , नज़र उतार,
कितना , प्यारा है, …2 ओ हो,

 

के शर चंदन , तिलक , लगाकर, ….सज धज , कर के , बैठो है…-2
लग गए , तेरे , चार चाँद जो-2, ….पहले तो , लेउ , निहार…-2
कितना प्यारा है…
कितना प्यारा है श्रृंगार … कि तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,

 

सावरिया तेरा , चेहरा …. चमकता है….-2
तेरा , कीर्तन , बहुत बड़ा,…दरबार , महकता है…-2
कितना प्यारा है…
कितना , प्यारा है , श्रृंगार ,… कि तेरी , लेउ , नज़र उतार,
कितना , प्यारा है, …2 ओ हो,

 

किसी भगत से , कह कर कान्हा ,… काली टिकी , लगवाले…-2
या फिर , तू , बोले तो लेउ,-2….नूनराइ वार
कितना प्यारा है….
कितना , प्यारा है श्रृंगार ,… कि तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,

 

सावरिया तेरे , भगतो को…. तेरी फिक्र….-2
कही , लग ना , जाये तुझे.-2…दुनिया की , बुरी नजर 
कितना प्यारा है….
कितना प्यारा है श्रृंगार , कि तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,

 

पता नही तू , किस , रंग का है , … आज , तलक ना , जान सके….-2
बनवारी , हमने , देखे है-2 ….तेरे , रंग हजार
कितना प्यारा है….
कितना प्यारा है श्रृंगार ,… कि तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,

 

सावरिया थोड़ा , बच बच के…. रहना जी…-2
कभी मान , भी लो , कान्हा …,भगतो का , कहना जी,…-2
कितना प्यारा है…
कितना प्यारा है श्रृंगार ,…. कि तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,

 

सावरिया तेरा , रोज … करू श्रृंगार ….-2
कभी , कुटिया में , मेरे …. आजाओ , एक बार ….-2
कितना प्यारा है….
कितना प्यारा है श्रृंगार ,… कि तेरी लेउ नज़र उतार,
कितना प्यारा है, …2 ओ हो,

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment