कितनी करे खुशामद कितना तुम्हे मनाये अश्को के फूल मोहन कितने तुम्हे चढ़ाये (Kitni Kare Khusamad Kitna Tumhe Manaye Ashko Ke Phul Mohan Kitne Tumhe Chadhaye)

Kitni Kare Khusamad Kitna Tumhe Manaye Ashko Ke Phul Mohan Kitne Tumhe Chadhaye
कितनी करे खुशामद कितना तुम्हे मनाये अश्को के फूल मोहन कितने तुम्हे चढ़ाये

 

तर्ज – चूड़ी मजा न देगी

 

कितनी करे खुशामद कितना तुम्हे मनाये ।
अश्को के फूल मोहन कितने तुम्हे चढ़ाये ।।

 

तेरे मिजाज का तो मोहन नहीं ठिकाना,
लगता कभी तू अपना लगता कभी बेगाना,
आदत से अपनी हमको इतना तो न रुलाइए (१)

 

अपना समझ के तुमसे हमने तो रिश्ता जोड़ा,
तेरे लिए कन्हिया अपनों से नाता तोडा,
इतने सुने है ताने कितने तुम्हे गिनावे (२)

 

तेरे बगैर मोहन कुछ भी नजर न आता,
एक तूँ है की तुम्हे गम मेरा नजर न आता,
मजबूर हो के जीना,जीना न हमको भाए (३)

 

कैसे गुजर करे हम आकर जरा बतादे,
बैठे है  मोड़ पर हम मंजिल जरा दिखादे,
” नन्दू” मिलाके नजरे,नजरे तो न चुरावे (४)

 

अश्को के फूल मोहन कितने तुम्हे चढ़ाये

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment