कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले गजब हो जाएगा (Koi Payar Se Mere Shyam Ko Sajale Gajab Ho Jayega)

Koi Payar Se Mere Shyam Ko Sajale Gajab Ho Jayega
कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले गजब हो जाएगा

 

कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले,
 कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले…
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।

 

।। अन्तरा ।।
गंगाजल से इन्हें नहलाओ, सारे जमाने का इत्र लगाओ
‘फिर रंग बसंती-2, चोला इन्हें पहनाओ………..
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से………………..।।1।।

 

 सांवले से चेहरे पे चंदन लगा के, माथे पे रोली का टीका लगा के
‘जरा आईना-2, मेरे श्याम को दिखा दे
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा
कोई प्यार से ………………।।2।।

 

 कानों में कुण्डल वैजंती माला, दूल्हा लगे है नन्द जी का लाला
‘हम भक्तों को-2, बाराती बना ले
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से ……………….।।3।।

 

 नजर लगे ना नून राई वारो, ‘मारवाल-सोनी’ को लागे है प्यारो
‘फिर प्रेम कर के-2, प्रेम से रिझाले
गजब हो जाएगा, गजब हो जाएगा।
कोई प्यार से ………………।।4।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment