म्हारो बेड़ो पार लगा दीजो सालासर पूनरासर मेहंदीपुर हनुमान (Maharo Bedo Paar Laga Dijo Salasar Punrasar Mehandipur Hanuman)

Maharo Bedo Paar Laga Dijo Salasar Punrasar Mehandipur Hanuman
म्हारो बेड़ो पार लगा दीजो सालासर पूनरासर मेहंदीपुर हनुमान

 

म्हारो बेड़ो पार , लगा दीजो , सालासर हनुमान…2
सालासर हनुमान , म्हारा , पूनरासर हनुमान
भटका ने राह दिखा दीजो सालासर हनुमान

 

म्हे लियो असरो थारो , अब ओर कोई ना म्हारो ….2
विपदा में ..2 साथ निभा दीजो , सालासर हनुमान

 

बाबा टेर सुनो थे सबकी , म्हारी नाव भंवर में अटकी…2
अटकी ने …2 पार लगा दीजो , सालासर हनुमान

 

दुनिया मे तेज तिहारो , चम चम चमके उजियारो
जीवन मे…2 जोत जगा दीजो , सालासर हनुमान

 

घर घर में चर्चा भारी , थे दीन दुखी हित करी॥
दीना की…2 लाज रख लीजो , सालासर हनुमान

 

प्रभु इतना नही विचारो , गलती थे मेरी सुधारो॥
बीती बाता..2 ने भुला दीजो , सालासर हनुमान

 

इतना ना तरसाओ , कुछ तरस मेरे पर लाओ
बालक ने …2 अपना लीजो , सालासर हनुमान

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment