रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला कदम कदम पर रक्षा करता घर घर करे उजाला (Rakhwala Pratipala Mera Lal Langotewala Kadam Kadam Par Raksha Karta Ghar Ghar Kare Ujala)

Rakhwala Pratipala Mera Lal Langotewala Kadam Kadam Par Raksha Karta Ghar Ghar Kare Ujala
रखवाला प्रतिपाला मेरा लाल लंगोटे वाला कदम कदम पर रक्षा करता घर घर करे उजाला

 

तर्ज – महाराजा महाराजा महापे

 

।।पवन पुत्र हनुमान को , वंदनु बारम्बार
संकट से रक्षा करे , भव से करते पार।।

 

रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला,
कदम कदम पर रक्षा करता, कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला,
रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

निश दिन तेरा ध्यान लगाऊं, जपूँ आपकी माला,
धुप दीप नित ज्योत जगाऊँ,-2 पड़े ना यम से पाला रे पाला,
रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

मन मंदिर में वास करो प्रभु, ओ अंजनी के लाला,
पापो का मेरे नाश करो तूम,-2 बन कर दीनदयाला,
रखवाला प्रति-पाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

लाल सूरत मेरे मन को मोहे, शीश मुकुट बहु प्यारा,
कानन कुंडल तिलक विशाला,-2 गल मोतियन की माला,
रखवाला प्रति-पाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

राम सिया थारे उर में सोहे, अजर अमर थारी माया,
घर घर होवे पूजा थारी ,-2 सिया सुध लाने वाला,
रखवाला प्रतिपाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

लक्ष्मण मूर्छित पड़े धरणी पर, वैध बुलाकर लाया,
आज्ञा पा संजीवन लाने,-2 पवन वेग से चाला,
रखवाला प्रति-पाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

नेम नियम से जो कोई ध्यावे , मन की मुरादे पाये
बिछुड़े साथी फिर से मिलाये , माँ अंजनी का लाला
रखवाला प्रति-पाला, मेरा लाल लंगोटे वाला।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment