मैं हूँ तेरा नौकर तेरी हाजरी रोज लगाता हूँ (Main Hu Tera Nokar Teri Haajri Roj Lagata Hu)

Main Hu Tera Nokar Teri Haajri Roj Lagata Hu Milti Hai Tankhwa Jo Tujhse Main Pariwar Chalata Hu
मैं हूँ तेरा नौकर तेरी हाजरी रोज लगाता हूँ मिलती है तनख्वाह जो तुझसे मैं परिवार चलाता हूँ

 

तर्ज – कस्में वादे प्यार वफ़ा सब

 

मैं हूँ , तेरा , नौकर , तेरी ..हाजरी , रोज , लगाता हूँ,…-2
मिलती है , तनख्वाह ,जो तुझसे,…मैं , परिवार , चलाता हूँ ।।

 

दर दर मेरा -2…, सर ये ,झुके ना …सोच के , तेरे , आता हूं-2
तेरे जैसा -2…मालिक , पाकर …दुनिया मे , इतराता हु-2
स्वाभिमान से-2…जीने , वालों को
तेरी राह …दिखाता हु ।।
मैं हूँ , तेरा , नौकर , तेरी …

 

क्या देते हो,-2 क्या लेते हो ….कितनी मेरी , मजदूरी है-2
सबके आगे -2 भेद क्यों , खोलूँ …ऐसी क्या , मजबूरी है
मिलता है -2..औकात से , ज्यादा,
दुनिया से , बतलाता हूँ ।।
मैं हूँ तेरा नौकर…

 

मुझसे काबिल-2… मुझसे लायक …सेवा को , हैं तरस रहे
मुझ नालायक-2.. में क्या देखा …सोच के , नैना बरस रहे
साँवरिये की -2…सेवा करना,
बच्चों को , सिखलाता हूँ ।।
मैं हूँ तेरा नौकर……

 

मैं ना जानूँ,-2.. तूं ही जाने …कितना , मेरा जीवन है
अच्छी लगी -2…हो , सेवा मेरी ….फिरसे , समर्पित तनमन है
अगले जनम में -2…फिर सेवा की,
मैं उम्मीद , लगाता हूँ ।।
मैं हूँ तेरा नौकर……

 

अज्ञानी हूँ -3…अनजाने में ….कितने पाप , किये हमने
बिसराया -2.. भूलों , को मेरी ….पापों को , ना गिना तुमने
कहता ‘रोमी’ -2…भाव , भजन से,
तुझको , रोज रिझाता हूँ ।।
मैं हूँ तेरा नौकर……

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment