Duniya Badal Di Meri Jalwa Dikha Ke Tune
दुनिया बदल दी मेरी जलवा दिखा के तूने
तर्ज – मेरा आपकी कृपा से
दुनिया , बदल दी , मेरी … दुनिया , बदल दी , मेरी
जलवा , दिखा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी…2
दुनिया , बदल दी , मेरी … दुनिया , बदल दी , मेरी
मैं , कोन था , कहाँ था … कोई , जानता , नही था
कोई , मुसीबतो , में … पहचानता , नही था…..-2
अपना , बना के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी
जलवा , दिखा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी…2
दुनिया , बदल दी , मेरी … दुनिया , बदल दी , मेरी…
सुनते , अरज हो , मेरी … महसूस , कर , रहा हूँ
हम पे , निगाह , है तेरी … महसूस , कर , रहा हूँ….-2
रहमत , लुटा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी
जलवा , दिखा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी…2
दुनिया , बदल दी , मेरी … दुनिया , बदल दी , मेरी…
ये , सांवरे , का जादू … सर , चढ़ के , बोलता है
ये , श्याम नाम , मन में … अमृत , सा , घोलता है…-2
जादू , चला के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी
जलवा , दिखा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी…2
दुनिया , बदल दी , मेरी … दुनिया , बदल दी , मेरी…
गंभीर , महिमा , तेरी … ऐसे ही , नही , गाता
जब , जब भी , नाव , अटकी … भव पार , तू , लगता
किस्मत , जगा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी
जलवा , दिखा के , तूने … दुनिया , बदल दी , मेरी
दुनिया , बदल दी , मेरी … दुनिया , बदल दी , मेरी
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।