Main Teri Ho Gai Re Mere Sanwaliya Sarkar Tu Yar Mera Dildaar Mera Tu Hi Mera Pyar
मैं तेरी हो गई रे मेरे सावलिया सरकार तू यार मेरा तू दिलदार मेरा तू ही तो मेरा प्यार
|| दोहा ||
जिस जिस से प्रेम किया मैने , उसने ही मुझे तड़पा डाला
अब पी ही लिया दीवानी ने , तेरा मस्ती भरा हुआ प्याला
है पास नही कुछ स्वागत को , है प्रेम के अश्को की माला
अब तेरी कहाँ गर जाउ कहाँ , मुझे गले लगाले नंदलाला
मैं तेरी हो गई रे
मेरे सावलिया सरकार…3
तू यार मेरा…2 ,
तू दिलदार मेरा ..2 ,
तू ही तो मेरा प्यार …
मैं तेरी हो गई रे
मेरे सावलिया सरकार…3
तुझ से जुड़ा है सांवरिया , मेरा जन्म जन्म का नाता रे …3
नजर घुमाई हर जगह पर , कोई नही है मुझे भाता रे ..2
एक नजर करम की कर दे तू ..3 , करती हूं इकरार
मैं तेरी हो गई रे …
रींगस से लेकर निशान , मैं खाटू नगरी जाउंगी …3
श्याम कुंड से नहाकर बाबा , तेरी ज्योती जलाउंगी…2
एक अरजी मेरी सुनले तू …3 , ओ जग के पालनहार
मैं तेरी हो गई रे…
अब प्रेम की सीमा पार हुई , ना जगती हु ना सोती हूँ
रो रो कर असुवन से सांवरिया , अपना मुखड़ा धोती हुँ
किस बात पे तू नाराज हुआ ..3 , किस बात की है तकरार
मैं तेरी हो गई रे…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।