Mere Dil Ki Patang Me Shyam Ki Dor Tu Laga Dena Kahi Or Na Ud Jaye Khatu Dham Uda Dena
मेरे दिल की पतंग में श्याम की डोर तू लगाई देना कही और ना उड़ जाये खाटू धाम उड़ाई देना
तर्ज – परम्परागत
मेरे दिल की…
मेरे , दिल की , पतंग में , श्याम ….की , डोर तू , लगाईं देना….-2
कहीं , और ना , उड़ जाये…, इसे , खाटू धाम , उड़ाई देना…-2
सांवरिया , तेरी , हो जाए…,डाल दे , अपनी , डोर जी….-2
और , किसी की , ना हो जाये….,खींच ले , अपनी , ओर जी….-2
तेरा होगा -2…बड़ा एहसान,…की , मंदिर तक , पहुचाई देना
मेरे दिल की पतंग में श्याम,की डोर तू लगाईं देना
अपनी अंगुली, से तू डोरी ….रोज , हिलाते , रहना श्याम
तू अपने , दरबार से , इसको… रोज , नचाते , रहना श्याम
तुम्हे झुक झुक -2, करे ये प्रणाम,… की , इसको ये , सिखाई देना
मेरे दिल की पतंग में श्याम, की डोर तू लगाईं देना
रखना अपनी , नजर में बाबा, ….इधर उधर , मुड़ जाये ना
तेरी चौखट , छोड़ , किसी से ….पेंच कहीं , लड़ , जाये ना
ये दुनिया , -2…..बड़ी बेईमान,…. की , दुनिया से , बचाई लेना
मेरे दिल की पतंग में श्याम, की डोर तू लगाईं देना
जब तक है , जिंदगानी मेरी,….पतंग कहीं , काट जाये ना
तेरे हाँथ से , डोर , ना छूटे, ….ध्यान , तेरा , हट जाये ना
इसपे बनवारी -2…लिख दे , तेरा नाम, …ये किरपा तू , बरसाई देना
मेरे दिल की पतंग में श्याम, की डोर तू लगाईं देना
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।