मेरे श्याम धनि का द्वारा ह सब से बड़ा दरबार बाबा बाबा बोलिये होगा बेडा पार (Mere Shyam Dhani Ka Dawara Hai Sabse Bada Darbar Baba Baba Boliye Hoga Beda Par)

Mere Shyam Dhani Ka Dawara Hai Sabse Bada Darbar Baba Baba Boliye Hoga Beda Par
मेरे श्याम धनि का द्वारा ह सब से बड़ा दरबार बाबा बाबा बोलिये होगा बेडा पार

 

मेरे श्याम धनि का द्वारा -2
ह सब से बड़ा दरबार
बाबा बाबा बोलिये, होगा बेडा पार …2

 

गम के बादल घिर जाये तो
दर पे सीस झुका लेना -2 
श्रद्धा सुमन चढ़ा के दर पे
अपनी अरज सुना देना -2….2
तेरी पर अरजी पर यो बन्दे -2
निशचय होगा विचार
बाबा बाबा बोलिये, होगा बेडा पार …2

 

इस दुनिया में डोल डोल के 
कब तक जुगत लगायेगा-2
आखिर इक दिन लौट के तू तो
श्याम शरण में आएगा-2…..2
फिर क्यु न अभी से बन्दे -2
बदल रहा व्यवहार
बाबा बाबा बोलिये, होगा बेडा पार …2

 

सासो के तारों नाता
जिसने श्याम से जोड़ लिया -2
भक्तो ये सच ह उसको 
बाबा ने मुह माँगा दिया -2 …..2
ये देव बड़ा दातारी -2
जाने सारा संसार
बाबा बाबा बोलिये, होगा बेडा पार …2
मेरे श्याम धनि का द्वारा -2
ह सब से बड़ा दरबार
बाबा बाबा बोलिये, होगा बेडा पार …2

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment