Meri Bigdi Banane Wala Meri Kismat Jagane Wala Ek Tu Hai Ek Tu Hi To Hai Shyam
मेरी बिगड़ी बनाने वाला मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है एक तू है एक तू ही तो है ओ श्याम
तर्ज – तुझे प्यार से देखने वाला
मेरी बिगड़ी , बनाने वाला ..,
मेरी किस्मत जगाने वाला..,-2
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही तो है, ओ श्याम,
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
तेरे सिवा, बाबा मैं तो .., किसी को, ना जानू,.
तेरे सिवा, बाबा मैं तो ., किसी को ,ना जानू,..
दिन और, रात बाबा .., गुण, तेरे गाऊ..,
दिन और ,रात बाबा .., गुण ,तेरे गाऊ…
मुझे अपना, समझने वाला .. ,
मुझे गले से, लगाने वाला..,-2
एक तू है ,एक तू है ,
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
एक तू है, एक तू है ,
एक तू ही तो है, ओ श्याम,
तेरी दया, से मेरा .., चलता गुज़रा.. ,
तेरी दया, से मेरा ..,चलता गुज़रा ,..
जब भी, दुखो ने घेरा .., तुम को पुकारा,..
जब भी ,दुखो ने घेरा .., तुम को पुकारा,
मेरे दुखरे ,मिटाने वाला ..,
आनंद, बरसाने वाला..,
एक तू है, एक तू है,
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
एक तू है ,एक तू है ,
एक तू ही तो है, ओ श्याम,
अब तक, निभाया है तो .., आगे भी, निभाना,..
अब तक, निभाया है तो .., आगे भी ,निभाना,..
बीच मझदार, में तू ,.., छोड ,नही जाना,..
बीच मझदार ,में तू .., छोड़, नही जाना,..
मेरी नैया, चलाने वाला …,
भक्तो, का तू रखवाला,..
एक तू है ,एक तू है
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
एक तू है ,एक तू है,
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
मेरी बिगडी, बनाने वाला..,
मेरी किस्मत ,जगाने वाला..,
एक तू है, एक तू है ,
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
एक तू है ,एक तू है,
एक तू ही तो है ,ओ श्याम,
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।