बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई खाटू वाले से अपनी मुलाकात हो गई (Murliwale Se Apni Mulakat Ho Gai Khatuwale Se Apni Mulakat Ho Gai Baj Gye Dhol Nagare Hoy Kya Baat Ho Gai)

Murliwale Se Apni Mulakat Ho Gai Khatuwale Se Apni Mulakat Ho Gai Baj Gye Dhol Nagare Hoy Kya Baat Ho Gai
बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई खाटू वाले से अपनी मुलाकात हो गई
तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे

 

बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
खाटू वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
बंशी वाले से अपनी मुलाकात हो गई।।

 

शुभ दिन आया के शुभ घडी आई बंटने लगी है बधाई,
शुभ दिन आया, के शुभ घडी आई, बंटने लगी है बधाई,
देखो देखो वो बाबा मुस्कुराने लगा,
जिसको देखो वही अब गुनगुनाने लगा,
हो गए वारे न्यारे , होय क्या बात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई।।
जय हो तुम्हारी जयजय हो तुम्हारी खाटू के श्याम बिहारी ,
जय हो तुम्हारी जयजय हो तुम्हारी खाटू के श्याम बिहारी ,

 

बाबा हारे का साथी है सहारा है तू,
सबकी बिगड़ी बनाने वाला है तू,
बरसे चांदी खुशियों की बरसात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई।।
बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
खाटू वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
बंशी वाले से अपनी मुलाकात हो गई।।

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment