बज रहा बज रहा बज रहा रे श्याम का डंका बज रहा रे (Baj Raha Baj Raha Baj Raha Re Shyam Ka Danka Baj Raha Re)

Baj Raha Baj Raha Baj Raha Re Shyam Ka Danka Baj Raha Re
बज रहा बज रहा बज रहा रे श्याम का डंका बज रहा रे

 

तर्ज – लुट रहा लुट रहा रे

 

बज रहा , बज रहा , बज रहा रे
श्याम का डंका बज रहा रे ।।

 

श्याम नाम की अमृत धारा, इस कलियुग मे बहती है,
अनहोनी को होनी करदे,ऐसी इसमें शक्ति है (१)

 

इस डंके मे ऐसे गुण है,किस्मत की रेखा बदले,
तुफानो मै दीपक जलता,बिन पानी के नाव चले (२)

 

उत्तर दक्षिण,पूरब पश्चिम,दशो दिशाए गूंज रही,
श्याम के प्रेमी मिल जायेंगे, जावोगे तुम जहाँ कही (३)

 

श्याम नाम का डंका जिस दिन,घर घर मे बज जायेगा,
“बिन्नू” उस दिन इस धरती पर, स्वर्ग उतर कर आएगा (४)

 

बज रहा बज रहा…

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment