ना ना करते श्याम तुम्हारे हम तो हो गये (Na Na Karte Shyam Tumhare Hum To Ho Gye)

Na Na Karte Shyam Tumhare Hum To Ho Gye
ना ना करते श्याम तुम्हारे हम तो हो गये

 

तर्ज – कैयां रीझे श्याम

 

ना ना करते श्याम , तुम्हारे हम तो हो गये

 

जब से देखा दर ये तुम्हारा,
लगने लगा है हमको प्यारा,
तेरा खाटू धाम, तुम्हारे हम तो हो गये (१)

 

बँध गये हम तो प्रीत की डोरी,
अपना दिल ये हो गया चोरी,
ये तेरा ही काम, तुम्हारे हम तो हो गये (२)

 

तेरे बिन अब कुछ ना सुहाये,
दूजा हमको रास ना आये,
भाये तेरा नाम, तुम्हारे हम तो हो गये (३)

 

श्याम तुं ही है सर्वस्व अपना,
“बिन्नू” का तो एक ही सपना,
दर्शन दो घनश्याम, तुम्हारे हम तो हो गये (४)

 

ना ना करते श्याम, तुम्हारे हम तो हो गये

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment