नाच नचाले बाबा अपने दरबार मे (Naach Nacha Le Baba Apne Darbar Me)

 

Naach Nacha Le Baba Apne Darbar Me Humko Nachana Na Tu Jhute Sansar Me
नाच नचाले बाबा अपने दरबार मे हमको नचाना ना तू झुटे संसार मे

 

तर्ज – छुरिया चल जाए

 

नाच नचाले , बाबा … अपने , दरबार मे
हमको नचाना ना तू … झुटे , संसार मे।।

 

अरज लगाउ , तुमसे कान्हा .. हे मोहन , गिरधारी
बंसी बजैया , भेंट चढ़ैया … श्याम धणी , दातारि
बीते ये जीवन , मेरा … तेरे , प्यार मे
हमको नचाना-2 ना तू …. झुटे , संसार मे

 

हट जाए , अंधियारा सारा  … ज्ञान का , दीप जलादे
ऐसी लगन , लगे प्रभु …. प्रेम की , रीत सिखा दे
झुमु , मस्ती में गाउ … सच्चे , दरबार मे
हमको नचाना-2 ना तू …. झुटे , संसार मे

 

जीवन की , इस होली में , मैं …. तेरे ही , रंग राचु
श्याम नाम से , तन मन , रंग दे …. खाटू में , मैं नाचूँ
तेरे होते , क्यो डूबे …. नैया , मझधार में
हमको नचाना-2 ना तू …. झुटे , संसार मे

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment