Palke Hi Palke Bichayenge Jis Din Shyam Pyare Ghar Aayenge
पलकें ही पलकें बिछायेंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आयेंगे
।।चरण कमल को चाकरों , मैं तो दीन दयाल
दर्शन देकर सांवरा , कर दे मुझे निहाल।।
पलकें ही , पलकें …. बिछायेंगे,
जिस दिन , श्याम प्यारे … घर आयेंगे,
हम तो हैं , कान्हा के … जनमों से , दिवाने रे
मीठे मीठे , भजन …सुनायेंगे
जिस दिन , श्याम प्यारे … घर आयेंगे
घर का , कोना कोना ,मैने …. फूलों से , सजाया
बंदरवार , बंधाई, … घी का , दीप जलाया,
प्रेमीजनो को ….बुलायेंगे
जिस दिन , श्याम प्यारे … घर आयेंगे
गंगाजल की , झारी से ,प्रभु के… चरण पखारूँ
भोग लगाऊ , लाड लडाऊँ…. आरती उतारू
खुशबु ही , खुशबु ….. उडायेंगे
जिस दिन , श्याम प्यारे … घर आयेंगे
अब तो , लगन , एक ही मोहन,…. प्रेम सुधा बरसादे
जनम जनम , की मैली , चादर …. अपने रंग रंगा दे
जीवन को , जीवन …. बनायेंगे
जिस दिन , श्याम प्यारे … घर आयेंगे
नटवर नागर , नंद का लाला, … मुरली , मधुर बजाए
शयाम प्रेमी , नाच नाचकर .. गिरधर को रिझाये
नैनों से , नैना ….. मिलायेंगे
जिस दिन , श्याम प्यारे … घर आयेंगे
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।