पायो जी मैंने राम रतन धन पायो (Payo Ji Maine Ram Ratan Dhan Payo)

Payo Ji Maine Ram Ratan Dhan Payo
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

वस्तु अमोलिक दी मेरे सतगुरु
कृपा कर अपनायो। ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

जन्म जन्म की पूंजी पाई
जग में सभी खोआओ। ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

खर्च ना खूटे, चोर ना लूटे
दिन दिन बढ़त सवायो। ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

सत की नाव खेवतिया सतगुरु
भवसागर तरवायो। ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

मीरा के प्रभु गिरिधर नागर
हर्ष हर्ष जस गायो। ।
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment