तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे रे (Tera Ram Ji Karenge Beda Paar Udasi Man Kahe Ko Kare)

Tera Ram Ji Karenge Beda Paar Udasi Man Kahe Ko Kare
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार उदासी मन काहे को करे रे
||दोहा||
||राम नाम सोहि जानिये, जो रमता सकल जहान
घट घट में जो रम रहा, उसको राम पहचान||
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे|
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप सँभाले,
नैया तेरी राम हवाले,
लहर लहर हरि आप संभालें,
हरि आप ही उठावे तेरा भार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार|
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के
काबू में मँझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार,
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार|
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
डोरी सौंप के तो देख एक बार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार|
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
जरा भावना से कीजिये पुकार,
उदास मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार|
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदास मन काहे को करे,
काहे को करे रे, काहे को करे,
काहे को करे, काहे को करे|
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे रे,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे|

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment