Prem Bhari Aavaj Sanwaro Sunkar Aayo Ji Apne Bahkt Par Mahar Kari Hai Darash Dikhayo Ji
प्रेम भरी आवाज साँवरो सुणकर आयो जी अपने भगत पर महर करी है दरश दिखायो जी
तर्ज – तिरलोकी को नाथ जाट के
प्रेम भरी , आवाज साँवरो
सुणकर , आयो जी
अपने , भगत पर , महर , करी है
दरश , दिखायो जी
सुणकर , आयो …सुणकर , आयो
सुणकर , आयो जी … सांवरा
अपने भगत पर , महर करी है
दरश , दिखायो जी
श्याम बिहारी , गिरवरधारी,
नटवर , कुँज बिहारी…2
कृष्ण कन्हैया , खाटू बसैया,
देव रूप , अवतारी
श्याम वरण , लीलै घोड़ै पर
चढ़ कर , आयो जी
अपने भगत पर , महर करी है,
दरश , दिखायो जी…सांवरा
शीश , मुकट , चम चमचम, चमके,
सूरज , लूम के , जाये…2
बैजंती माला , की किरणें,
चंदा से , टकराये
पवन वेग , सो चाल , आय कर,
धीर , बँधायो जी
अपने भगत पर , महर करी है
दरश , दिखायो जी…सांवरा
हुयो , उजालो , अजब निरालो,
आयो , देव मतवालो…-2
पांडव वंशी , शीश , को दानी,
अहिलवती को , लालो
तीन बाण , तरकस मे , शोभित
सजकर , आयो जी
अपने भगत पर , महर करी है,
दरश , दिखायो जी…सांवरा
गुरु , कृपा से , आये , दयालु,
श्याम देव , अवतारी….2
बार बार , चरणो मे , गिरकर,
लीन्ही है , बलिहारी
काया माया , और , जगती को,
भेद , बतायो जी
अपने भगत पर , महर करी है,
दरश , दिखायो जी….सांवरा
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।