Saanso Ka Bana Ke Haar Baba Ko Chadha De Bhaavo Ka Piroke Haar Baba Ko Chadha De
सांसो का बनाने का हार बाबा को चढ़ा दे भावो का पिरोके हार बाबा को चढ़ा दे
।।जीवन की हर सांस पे लिख दी श्याम प्रभु का नाम
भावो भरी शवांसो की माला स्वीकार करेंगे श्याम।।
सांसो का बनाने का हार , बाबा को चढ़ा दे
भावो का पिरोके -2 हो हो … बाबा को चढ़ा दे
सांसो का ….
सांसो का ठिकाना क्या है , धोखा दे जाएगी
एक पल आये दूजे पल रुक जाएगी
तेरी सांसो का उपहार -२हो हो… बाबा को चढ़ा दे
सांसो को…
जिसने बक्शी ये सांसे , उसके ही नाम कर
परलोक का भी प्यारे , थोड़ा इंतजाम करे
हो जाएगा भव पार -2हो हो… बाबा को चढ़ा दे
सांसो का….
किसने गिनी है सांसे कितनी ये आयेंगी
एक सांस बंदे तुझको श्याम से मिलायेगी
ए हर्ष तेरे उदगार -2हो हो … बाबा को चढ़ा दे
सांसो को बना…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।