Shyam Diwana Ho Ja Tu Iski Dhun Mein Kho Ja Tu
श्याम दिवाना हो जा तू इसकी धुन में खो जा तू
तर्ज – रूप सुहाना लगता है
श्याम दिवाना हो जा तू,
इसकी धुन में खो जा तू ,
दुनिया तुझे क्या देगी
जो भी दिवाना है,
उसने ये माना है
दुनिया है मतलब की ।।
लाखों-लाखों श्याम दिवाने ,
उनसे तू पहचान कर ।।
कितने खुश हैं, पूछो उनसे,
श्याम को अपना मान कर
श्याम दिवाना ………. ।।1।।
साधु सन्ता नहीं मिलेगा,
ना मिलेगा गुरू का ज्ञान ।।
इस समय तो मिल रहा है
केवल इसका नाम ही नाम
श्याम दिवाना ………… ।।2।।
ढूंढते हैं ‘बनवारी’ सब ,
श्याम का घर है, कहाँ ।।
प्यारा कान्हा मिल जायेगा ,
हो रहा कीर्तन जहाँ
श्याम दिवाना ………… ।।3।।
Tarz – Roop Suhana Lagta Hai
Shyam Diwana Ho Ja Tu,
Iski Dhun Mein Kho Ja Tu,
Duniya Tujhe Kya Degi
Jo Bhi Diwana Hai,
Usne Ye Mana Hai
Duniya Hai Matlab Ki
Lakhon-Lakhon Shyam Diwane,
Unse Tu Pehchaan Kar
Kitne Khush Hai, Poochho Unse,
Shyam Ko Apna Maan Kar
Shyam Diwana ………. ।।1।।
Sadhu Santa Nahi Milega,
Na Milega Guru Ka Gyaan
Is Samay To Mil Raha Hai
Keval Iska Naam Hi Naam
Shyam Diwana ………… ।।2।।
Dhoondhte Hai ‘Banwari’ Sab,
Shyam Ka Ghar Hai, Kahaan
Pyaara Kanha Mil Jayega,
Ho Raha Kirtan Jahaan
Shyam Diwana ………… ।।3।।
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।