Tera Sath Hai To Mujhe Kya Kami Hai
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
तर्ज – तेरा साथ है तो मुझे क्या
तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है
मेरी जिंदगी में तू ही रोशनी है
सुखी है जो जीवन ये रहमत तेरी
मेरी धड़कनों में ये साँसे तेरी है
मुझे कैसे सताए जमाना
चले मेरे साथ हरदम तू कान्हा
मेरे हर गमों को है तूने ही टाला
बाबुल सा बनकर मुझे तुमने पाला
तेरा साथ है तो….
गीत ये जीवन सरगम तू बाबा
कोई हो ना हो संग तू हरदम है बाबा
गलत रास्ते से तू सदा बचाता
ये दुनिया है क्या बनके आंखे है दिखाता
तेरा साथ है तो….
जिक्र ना करता तू फिक्र करके
भीड़ में देखे मुझे आगे बढ़ के
किस्मत मेरी तो ये सबसे धनी है
तेरे हाथो से साँवरे ये बनी है
तेरा साथ है तो….
तुझपे भरोसा है खुद से ज्यादा
निभाता है जो किया तूने वादा
तेरी रोशनी है तो देखु नजारे
निर्मल ये चलता तेरे सहारे
तेरा साथ है तो….