Tere Bina Shyam Ab Raha Nhi Jaye Dard Judai Ka Saha Nhi Jaye
तेरे बिन श्याम अब रहा नहीं जाये दर्द जुदाई का सहा नहीं जाये
तर्ज – कुण सूनेलो किन सुनावुं
तेरे बिन श्याम अब, रहा नहीं जाये,
दर्द जुदाई का, सहा नहीं जाये।।
व्याकुल है मनवा,चैन नहीं है,
धड़कन ये दिल की बढ़ी जा रही है,
तुझ बिन धीरज, कौन बंधाये…(1)
सावन भादौ,बन गयी अखियाँ,
झलक दिखाके कहाँ,छुप गये छलिया,
प्रियतम प्यारे तेरी,याद सताये…(2)
कैसी ये तू ने, रीत बनाई,
दिल अपना और प्रीत पराई,
क्या कहूँ कुछ भी,कहाँ नहीं जाये…(3)
“बिन्नू” ने तुमसे ही,जोड़ा है नाता,
गुण तेरे गाता, ये तो तुझको रिझाता,
तुझ से मिलन के, सपने सजाये…(4)
तुझ बिन धीरज कौन बँधाए
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।