तेरे नाम का पुजारी आया तेरे दर का भिखारी आया बाबा देदो दरसन काटो सारे मेरे गम (Tere Naam Ka Pujari Aaya Tere Dar Ka Bhikari Aaya Baba Dedo Darsan Kato Sare Mere Gam)

Tere Naam Ka Pujari Aaya Tere Dar Ka Bhikari Aaya Baba Dedo Darsan Kato Sare Mere Gam
तेरे नाम का पुजारी आया तेरे दर का भिखारी आया बाबा देदो दरसन काटो सारे मेरे गम

 

तर्ज – मेरा दिल ये पुकारे आजा

 

तेरे नाम का , पुजारी आया …तेरे दर ,का भिखारी , आया -2
बाबा , देदो दरसन ,…काटो सारे , मेरे  गम -2
तेरे नाम का , पुजारी आया ….
आओ श्याम , आओ श्याम … ,आओ श्याम , आओ श्याम

 

बिन देखे , तुझे , नींद आती , नही ,….श्याम नही -2
धोक खाये , बिना , याद जाती , नही ….श्याम नही -2
होटो पे है , तेरा नाम ,…रहता सुबह और श्याम-2
मेरे सिर पर , हात फिराजा ,…बाबा , देदो दरसन ,…काटो सारे , मेरे गम -2
तेरे नाम का , पुजारी आया ….
आओ श्याम , आओ श्याम … ,आओ श्याम , आओ श्याम

 

दर छोड़ , तेरा , श्याम जाऊ , कहाँ …मैं कहाँ -2
दुःख दर्द , मेरा , मै सुनाऊ कहाँ …श्याम कहाँ-2
मेरा तू ही , है आधार ,….तेरी , महिमा अपार -2
होके नीले , सवार आजा ,…..बाबा , देदो दरसन ,…काटो सारे , मेरे  गम
तेरे नाम का , पुजारी आया ….
आओ श्याम , आओ श्याम … ,आओ श्याम , आओ श्याम

 

तेरे चरणों , से कैसे , लिपट जाऊ, श्याम ….मेरे श्याम -2
तुम कहाँ , हो छिपे , किस दर , जाऊ श्याम…मेरे श्याम -2
क्यू हो , इतने खफा,….मुझे , इतना बता, -2
मेरे नयनो में , आ के , समाजा …बाबा , देदो दरसन ,…काटो सारे , मेरे  गम -2
तेरे नाम का , पुजारी आया …तेरे दर ,का भिखारी , आया -2
बाबा , देदो दरसन ,…काटो सारे , मेरे  गम -2
तेरे नाम का , पुजारी आया ….
आओ श्याम , आओ श्याम … ,आओ श्याम , आओ श्याम
आओ श्याम , आओ श्याम … ,आओ श्याम , आओ श्याम

 

।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम ही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।

Leave a Comment