Tere Bina Shyam Hamara Nahi Koi Re
तेरे बिना श्याम हमारा नहीं कोई रे
तेरे बिना , श्याम,…. हमारा नहीं , कोई रे।
हमारा नहीं , कोई रे… सहारा नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना श्याम…
अमवा की , डाली पर…, पिंजड़ा , टँगाया।
उड गया , सूवा, ..पढ़ाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम,…
गहरी-गहरी , नदियाँ,… नाव , पुरानी।
डूबन लागी , नाव… बचाया , नहीं कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम, . .
भाई , और बन्धु …कुटुम्ब , कबीला।
बिगड़ी , जो बात,… बनाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम. .
जब से , तेरी …शरण , मै आया।
तेरे , जैसा लाड़. … लड़ाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम,…
मैंने , तुझ पर … सब , कुछ वारा,
तू , मुझको… प्राणों , से प्यारा।
तेरे , जैसा साथ, .. निभाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम….
घर-घर , तेरा … नाम , जपाऊँ,
तेरी , महिमा … सबको , सुनाऊँ।
तेरे , जैसा प्रेम, … दिखाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम ..
तुम जैसा , दातार .. न , पाऊँ,
तुमको , छोड़ मैं .. किस , दर जाऊँ ।
तेरे , जैसा मान…, बढ़ाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना , श्याम …
कहत , कबीर …सुनो , भाई साधो।
गुरु , बिना ज्ञान…, सिखाया नहीं , कोई रे॥
तेरे बिना, श्याम…
।। श्री श्याम आशीर्वाद ।।
।। श्याम श्याम तो मैं रटू , श्याम यही जीवन प्राण ।।
।। श्याम भक्त जग में बड़े उनको करू प्रणाम ।।
श्रीश्याम आशीर्वाद पोर्टल पर सभी मंदिर , भजन , भक्तो का जीवन परिचय, भक्तो के साक्षात्कार, प्रभु सुमिरन , ग्रन्थ व् अन्य कंटेंट को किसी न किसी ऑथेंटिकेटेड जानकारी व् व्यक्ति विशेष से लिया गया है या हमारे द्वारा पोर्टल पर विभिन्न माध्यम से प्राप्त किया गया है। कंटेंट पब्लिश करने में पूर्णतया सावधानी रखी गई है। श्री श्याम आशीर्वाद आपके द्वारा किसी भी पोस्ट में दिए गए सुझाव , बदलाव व् नए प्रस्ताव का सहृदय हार्दिक स्वागत करता है।